क्राइम

Crime Dairy : Mango जानें कैसे हुआ? मानगो में गोलीकांड.

Published

on


THE NEWS FRAME

Crime Dairy : Jamshedpur

मानगो में एकबार फिर हुआ सरेआम हत्याकांड। मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 16 विशाल मेगा मार्ट के नजदीक आकाश अपार्टमेंट के सामने चली गोली। इस गोलीकांड में घायल जमीन कारोबारी सज्जाद उर्फ टांगा की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह कांड जमीन के कारोबार को लेकर ही हुई है। सज्जाद उर्फ टांगा कांग्रेस नेता डाबर का भाई है। मृतक सज्जाद ज़ाकिर नगर के हुसैनी मोहल्ले का रहने वाला है। हमलावर बाइक से आए थे। इस घटना में टाइगर मोबाइल का जवान रामदेव भी घायल हुए थे, उनकी भी मौत हो गई। बता दें इस घटना को अंजाम देने के लिए 6 अपराधी तीन बाइक से आए थे। टांडा मानगो रोड नंबर 17, हुसैनी मोहल्ला के रहने वाले जमीन कारोबारी डाबर खान का बड़ा भाई

बता दें कि दिनांक 8 दिसम्बर 2023, शुक्रवार को दिन के लगभग 11:45 बजे मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 16 के पास गैंगस्टर टांडा उर्फ सज्जाद को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। गोलीकांड के बाद भाग रहे हत्यारे को पकड़ने के दौरान ही टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव को अपराधी ने सीने में गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। टांडा के साथ घायल जवान रामदेव महतो को तत्काल टीएम ले जाया गया। जांचोपरांत टांडा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अथक प्रयास के बाद घायल जवान की मौत लगभग 5 घंटे के बाद हो गई। शहीद रामदेव महतो मनोहरपुर के तरतरा का रहने वाला था। इस कांड में 12 राउंड फायरिंग हुई जिससे पूरा इलाका दहल उठा था।

बात दें कि गोली लगने से पहले जवान रामदेव ने बहादुरी का परिचय दिया और पैदल भाग रहे शूटर संजय सरकार को पकड़ लिया। अपराधी संजय के पास से तीन पिस्टल और गोलियां मिली है। बता दें कि हत्यारा संजय आदित्यपुर का रहने वाला है।

कैसे हुई गोलीकांड की घटना आइये समझते हैं

जानकारी के मुताबिक टांडा उर्फ सज्जाद बुलेट से रोड नंबर 16 के पास खड़ा किसी का इंतजार कर रहा था। इसी बीच तीन बाइक पर कुल छह लोग आए और टांडा पर हमला कर दिया। उन्हें देखते ही टांडा बारी कॉलोनी की तरफ भागा लेकिन कुछ दूर दौड़ने के बाद हड़बड़ाहट में वह गिर गया, इस मौके का फायदा अपराधियों को मिल गया और फिर उसे गोलियों से भून दिया गया और पैदल ही भागने लगा। घटना स्थल पर टाइगर मोबाइल के जवान भी पहुंचे और पैदल भाग रहे अपराधी को पकड़ना चाहे लेकिन अपराधी ने उनपर भी गोली चला दी। गोली जवान के सीने में लग गई थी।

टांडा का रहा है आपराधिक इतिहास

आपको बता दें कि टांडा के खिलाफ लूट, हत्या और डकैती के कई मामले दर्ज थे। जानकारी मिली है कि उसने ही अपराधियों के साथ मिलकर मस्जिद से नमाज पढ़ कर लौट रहे जमीन कारोबारी दानिश की हत्या कर दी थी।यही नहीं उसके खिलाफ कई और छोटे बड़े मामले दर्ज थे जिनमें गणेश सिंह पर बम से हमला करने का भी मामला दर्ज था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version