स्पोर्ट्स

क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 : संत विवेका स्कूल ने पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर को हराया

Published

on

Cricket Competition 2024-25 : Saint Viveka School defeated Padmavati Jain Saraswati Shishu Mandir

चाईबासा ( जय कुमार ): उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन टीम पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 113 रनों से पराजित किया।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए संत विवेका इंगलिश स्कूल की टीम निर्धारित बीस ओवर में 173 रन बनाकर आल आउट हो गई। सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से निलेश कुमार दास ने 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Read More :  रांची में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम ने 12.4 ओवर में मात्र 60 रन बनाकर आल आउट हो गई। शिशु मंदिर की ओर से सुशांत कुमार (15 रन) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। संत विवेका इंगलिश स्कूल की ओर से जैद अख्तर ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन देकर चार विकेट चटकाए। संत विवेका इंगलिश स्कूल के जैद अख्तर को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version