TNF News

रांची-मुरी रेलखंड पर मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतरे। जानिए इस बड़े हादसे के बारे में।

Published

on

रांची-मुरी रेलखंड पर मालगाड़ी हादसा, कोई हताहत नहीं।

रांची: रांची-मुरी रेलखंड पर आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा मुरी और रांची स्टेशन के बीच लगाम नामक स्थान पर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहरदगा से चलकर मुरी के हिंडाल्को स्थित प्लांट तक मालगाड़ी पहुंची थी। माल अनलोड करने के बाद जब मालगाड़ी वापस लौट रही थी, तभी लगाम के पास मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गए।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, हादसे में किसी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, मालगाड़ी के दोनों इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक इंजन पटरी से उतर गया, जबकि दूसरा पलट गया।

मुरी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हादसे की जगह पर मुरी पुलिस पहुंच चुकी है। रेलवे अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में आगंतुकों के लिए नया आकर्षण, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” गतिविधि का आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version