क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार, बर्बाद हो रही जिंदगी और नशे की बढ़ती लत पर भाजपा सीतारामडेरा मंडल ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, क्षेत्र में संयोजित तरीके से चलाये जा रहे कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की।
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा अंतर्गत सीतारामडेरा क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार और लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। क्षेत्र में व्यापक स्तर पर नशे, ड्रग्स का कारोबार पनप रहा है। इस पर न सरकार अंकुश लगा पा रहा न ही पुलिस। जिससे क्षेत्र का युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। इसके खिलाफ गुरुवार को भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीतारामडेरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने और युवाओं को नशे के अंधकार से दूर करने की मांग की।
यह भी पढ़े :स्टील मैन्युफैक्चरिंग की टीम बनी टाटा स्टील इंटर-डिविजनल हॉकी चैंपियनशिप की विजेता।
ज्ञापन बताया गया कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार की वजह से युवा वर्ग अपराध की ओर अग्रसर हो गया है। नशा करने वाले युवाओं के परिवार परेशान हैं। नशा कर क्षेत्र में चोरी, छिनतई, की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। स्लैग रोड में दिन के समय चलती गाड़ियों से माल चोरी हो रही है। वहीं, सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने इस संबंध में कड़ा अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि सीतारामडेरा क्षेत्र में लगातार नशा का कारोबार बढ़ रहा है।
ऊपर से नीचे तक नशे की चैन बन गई है, संयोजित तरीके से नशा का सामान सप्लाई किया जा रहा है। सीतारामडेरा क्षेत्र की गली-गली में स्मैक, ब्राउन शुगर, चरस, गांजा जैसे मादक पदार्थ खुले आम बिक रहे है। जिसकी जिम्मेदार झारखंड की हेमंत सरकार है। वहीं, उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत तेजी से फैल रही है। गांजा, ब्राउन शुगर, डेंडराइट, स्मैक और नशीली दवाओं से नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति एवं उनका जीवन अंधकारमय होता जा रहा है। युवा पीढ़ी द्वारा नशे के ज्यादा आदि हो जाने के बाद से क्षेत्र में चोरी, लूटपाट, छिनतई जैसी घटना लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, क्षेत्र में चंद रुपयों के कारण युवा लूटपाट और छिनतई करते नजर रहे है।
यह भी पढ़े :जमशेदपुर में 28 जुलाई से 23 अगस्त तक होंगे डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच।
बिना सरकार के संरक्षण के शहर में नशा का कारोबार इतने बड़े पैमाने पर नहीं पहुंच सकता। ऐसी परिस्थिति में बेटा बचाओ अभियान की आवश्यकता महसूस की जा रही है। गुंजन यादव ने कहा कि प्रशासन इसपर अविलंब अंकुश लगाए अन्यथा आगामी दिनों में भाजपा कार्यककर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन सिंह, पवन अग्रवाल, टुनटुन सिंह, अजीत कालिंदी, रमेश नाग, पोरेश मुखी, मिथलेश साव, शैलेश गुप्ता, अमर शर्मा, नारायण पोद्दार, दिलीप पासवान, संतोष कुमार, अशोक पासवान, महावीर सिंह, रमेश विश्वकर्मा, मिथुन चक्रवर्ती, शिशिर कालिंदी,अजय गुप्ता, उमेश साव, विकास बाउरी, विकास दास, कमल सरवर, संतोष सेठ, मित्रु प्रधान, धनराज गुप्ता, मुकेश कुमार, गौरव साहू, रामचन्द्र प्रसाद, कमल वर्मा, सौरव चौधरी, संजीत चौरसिया, सजल भट्टाचार्य, डब्लू निषाद, पप्पू साव ,कुलदीप साव,राजू राव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।