झारखंड

स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग को लेकर भाजपा नेता पवन शंकर पाण्डेय ने कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र

Published

on

चक्रधरपुर ( जय कुमार ): भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने एनएच-75ई पथ पर स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पत्र सौंपा है। पाण्डेय ने पत्र में कहा है कि उलीडिह मोड़ से आसनतलिया स्थित अनुमंडल कार्यालय तक के मार्ग पर कई विद्यालय एवं अस्पताल स्थित हैं, जहां लगातार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही हैं। इन दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

उन्होंने विशेष रूप से विद्यालयों के समीप और रेलवे ओवरब्रिज के दोनों छोर पर अत्यधिक भीड़-भाड़ के चलते दुर्घटनाओं की आशंका जताई है।

Read More :   नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर सजा, ₹25,000 का जुर्माना

पाण्डेय ने आग्रह किया है कि सुरक्षा के मद्देनज़र निम्नलिखित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएँ ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके:

1. मालती गिलुवा पेट्रोल पंप के सामने
2. पोटका मस्जिद के सामने
3. कारमेल विद्यालय के सामने
4. त्रिशूल चौक, ईतवारी बाजार में
5. कुसुम कुंज मोड़ के सामने
6. रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों छोर पर
7. महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के सामने
8. मारवाड़ी उच्च विद्यालय के सामने
9. मधुसूदन उच्च विद्यालय के सामने

श्री पाण्डेय ने कहा कि अगर इन स्थलों पर समय रहते स्पीड ब्रेकर का निर्माण कर दिया जाए, तो सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने विभाग से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version