राजनितिक
भाजपा अपने बुते सरकार नहीं बना सकती : सुधीर कुमार पप्पू।
जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा अपने बूते सरकार बनाने जितनी सीटे नहीँ मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद बनारस से चुनाव जीतने में पसीना आ गया। अभी एनडीए को कई दल छोड़ सकते हैं। समाजवादी चिंतक एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने लोकसभा चुनाव के नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव हार चुके हैं दूसरी तरफ सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा चुनाव हार चुकी है।
यह भी पढ़े :पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति: पप्पू
अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है जबकि अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव हार गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन रात चुनाव प्रचार कर भाजपा को मात्र 242 सीट दिलवा सके जो बहुमत से दूर है अब दूसरे दलों के मदद से सरकार बनाने के प्रयास में है । जानकारी मिली है नीतीश कुमार चंद्रबाबू नायडू और नवीन पटनायक सभी इंडिया गठबंधन के साथ आएंगे और सरकार बनाएंगे।
जबकि जमशेदपुर में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो अपनी सीट बचाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बंगाल में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। यह जनादेश भाजपा के पक्ष में नहीं है जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने की कोशिश मोदी जी कर रहे हैं हो सकता है इसमें सफल नहीं हो।
निवेदक
सुधीर कुमार पप्पू
अधिवक्ता