Election

पोटका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने किया चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन

Published

on

पोटका: 02 नवम्बर, पोटका विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बाग़बेड़ा मंडल एवं सुंदरनगर मंडल में दो चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. बाग़बेड़ा मंडल के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया, वहीं सुंदरनगर मंडल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने किया.

वहीं बाग़बेड़ा मंडल में ही भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बागबेड़ा मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता इस चुनाव में पूरे जोश के साथ लगे हुए हैं.

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में हाईटेक कमल रथ से भाजपा ने शरू किया चुनावी प्रचार अभियान, विधानसभा प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा- भाजपा ही कर सकती है जमशेदपुर का विकास, जब-जब भाजपा आयी है पूर्वी क्षेत्र का हुआ है विकास।

कार्यकर्ताओं का जोश व उत्साह देख मैं आश्वस्त हूं कि भ्रष्टाचार में लिप्त महागठबंधन की सरकार के अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. पांच वर्षों में इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. झारखंड में आज घोर अंधकार है. कुशासन का अंधकार है. भ्रष्टाचार का अंधकार है. झारखंड में विकास ठप पड़ा हुआ है. झारखंड में कानून और व्यवस्था पर अंधकार छाया हुआ है.

इस कुव्यवस्था से भारतीय जनता पार्टी ही राज्य को बाहर निकाल सकती है. इसलिए इस राज्य में परिवर्तन जरुरी है. भारतीय जनता पार्टी ने इस राज्य को बनाने का काम किया था और इसे संवारने की जिम्मेदारी भी भाजपा की है. इस दौरान पोटका विधानसभा की प्रत्याशी मीरा मुंडा और पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार जी भी उपस्थित रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version