TNF News

 धार्मिक जुलुस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने के खिलाफ भाजमो युवा मोर्चा ने प्रशासन को घेरा।

Published

on

घटना पर सांसद की चुप्पी पर उठाए सवाल।

जमशेदपुर :  18/07/2024. जमशेदपुर,पिछले दिनों जमशेदपुर शहर के जुगसलाई में एक धार्मिक जुलूस के दौरान कुछ देश विरोधी तत्वों द्वारा फिलिस्तीन का राष्ट्रीय ध्वज लहराने के कृत्य पर भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है और जिला प्रशासन से इस मामले की गहनता से जांच करवा कर दोषियों पर सख्त से सख्त करवाई सुनिश्चित करने की मांग की है.

यह भी पढ़े :कारगिल विजय दिवस की सिल्वर जुबली प्रोग्राम में शामिल होने तीनों सेना के प्रतिनिधि रवाना।

इस संबंध में गुरुवार को भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि जमशेदपुर शहर में जिस प्रकार एक समुदाय विशेष द्वारा धार्मिक अखाड़ा जुलुस के दौरान विवादित ढंग से फिलिस्तीन का झंडा लहराकर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश की गई है.

यह घोर निंदनीय है और शहर की अमन-चैन के बिगाड़ने वाला है.जिला का प्रशासन इस मामले की जांच करें और जो भी इस घटना के पीछे संलिप्त है उसे चिन्हित कर उसे पर नियम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें.भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित शर्मा ने जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के तमाम आला नेताओं के इस मामले में चुप्पी साध लेने पर भी घेरा है.

यह भी पढ़े :18 जुलाई शहीद दिवस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन

कहा कि तथाकथित भगवा पार्टी जो स्वयं को हिंदू समाज का सर्वेसर्वा मानती है उसके सांसद और तमाम नेतागण इस मामले में एक रहस्यमय चुप्पी साधे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version