झारखंड

भूमिहार महिला समाज द्वारा “रोज़गार… एक प्रयास” कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

जमशेदपुर : भूमिहार महिला समाज झारखंड महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फिर से एक कदम उठा रही है जिसका नाम है …..रोज़गार…. एक प्रयास।

१). जिसमें महिलाओं को बड़ी, पापड़,आम का अचार, आंवला अचार, कटहल अचार, नींबू अचार, ओल अचार, कुच्चा अचार, मीठा अचार, सत्तू, बेसन, घर में तैयार किया हुआ मशाला,मुरब्बा, मठरी, नमकीन , मिक्सचर आदि चीजों को घर में तैयार कर लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा |

यह भी पढ़े :रीगल मैदान में 9 जून को भव्य होगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

2) प्रोजेक्टर पर ppt के माध्यम से 25 तरह के स्वरोजगार बताये जाएंगे |
50 हज़ार से लेकर 5 लाख तक की लागत में महिलाएँ अपने घर मे क्या स्वरोजगार कर सकती है उसकी जानकारी दी जाएगी |
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हमारा एक प्रयास है।

ये हमसब की एक छोटी से कोशिश होगी जिसकी शुरुआत अपने बड़ों के आशीर्वाद से हमउम्र और छोटों के प्यार के साथ करने जा रहे , इसलिये आप सभी से मेरा निवेदन है कि इस प्रयास में हमारा सहयोग करें और इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लें 🙏🏻क्यूँकि बिना आप सबकी Support के तो हम कुछ भी नहीं 🙏

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में सैनिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म के विरोध में पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन

तारीख – 02 जून ( रविवार )
समय – 11:00 AM
स्थान – ब्रह्मर्षि भवन कदमा नियर के. डी. फ्लैट

भूमिहार महिला समाज🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version