TNF News

आदिवासी हो समाज का सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन अनुमंडल पोड़ाहाट नवनिर्मित कोर्ट के सामने विधिवत संपन्न।

Published

on

रिपोटर : जय  कुमार  

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर , विधानसभा अंतर्गत विधायक मद से आदिवासी हो समाज के लिए समुदायइक भवन निर्माण आसनतालियां ग्राम में अनुमंडल पोड़ाहाट नवनिर्मित कोर्ट के अपोजिट साइड में आसनतालियां के देवरी द्वारा पूजा कर विधिवत शिलान्यास किया गया।

यह भी पढ़े :JBKSS मे सामिल हुए पूर्व BJP प्रखंड अध्यक्ष कैलाश साव एव BJP मनोज विश्वकर्मा।

भवन

यह कार्यक्रम दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, चक्रधरपुर विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष तरकांत सिजोई, 20 सूत्री सदस्य विजय सामाड, जिला परिषद सदस्य मीना जोंकों, आसनतलिया मुखिया श्रीमती कैरी बोदरा, झामुमो जिला संगठन सचिव प्रदीप महतो, भर्निया पंचायत समिति सदस्य मथुरा गागराई, चक्रधरपुर विधानसभा अंतर्गत सभी ग्राम के ग्रामीण मुंडा गण एंव हो समाज के सदस्यों की उपस्थित में संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version