TNF News

भरत सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Published

on

जमशेदपुर :  23 जून – भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर के समाजसेवी भरत सिंह ने आज अपने साकची स्थित कार्यालय में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की तस्वीर पर फूलों का हार चढ़ा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

यह भी पढ़े :सिंहभूम चैम्बर ने पावर हाउस नंबर-3 गेट जुगसलाई के पास स्पीड ब्रेकरों को बदलने हेतु जुस्को एमडी का किया ध्यानाकृष्ट।

इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया और आगे चलकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की जिसे आज हम भारतीय जनता पार्टी के नाम से जानते हैं। वास्तव में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ही भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक हैं।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन देश और देश की जनता को समर्पित किया। वे सदैव देश के लिए कार्य करते रहें। ये उनका ही नारा था कि ’’एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेगा’’ जिसे हमारे मौजूदा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 एवं 35A को हटा कर पूर्ण किया।

यह भी पढ़े :आरक्षण पर जमशेदपुर नागरिक परिषद की बुद्धिजीवियों की बैठक संपन्न।

आज के इस कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ शक्ति सिंह, राजेश सिंह, गोपी सिंह, सूरज यादव, जय मंगल झा, शशिकांत सिंह, अमनदीप सिंह आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version