TNF News

लौहनगरी के अखबार जगत के पितामह राधेश्याम अग्रवाल जी के निधन पर भरत सिंह ने जताया शोक।

Published

on

जमशेदपुर : 1 जून – जमशेदपुर से निकलने वाली पहली अखबार उदित वाणी के संस्थापक सह संपादक राधेश्याम अग्रवाल जी का शनिवार की सुबह निधन हो गया। जिनके प्रति शोक व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने कहा कि जमशेदपुर लौहनगरी से निकलने वाले पहली अख़बार उदित वाणी के सम्पादक श्री राधेश्याम अग्रवाल जी के आकस्मिक निधन से मन व्यथित है, स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल जी से मेरे व्यक्तिगत संबंध थे।

यह भी पढ़े :उदितवाणी’ के संस्थापक राधेश्याम जी अग्रवाल के निधन पर जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने अंतिम दर्शन कर दी श्रद्धांजलि।

मैं हमेशा से उन्हें एक अभिभावक के रूप में मानता था। उनका स्नेह, मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमें हमेशा मिला। उनके इस तरह चले जाने से यक़ीन ही नहीं हो रहा की वे आज हमारे बीच नहीं है, पर स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल जी सदैव हमारे दिल में रहेंगे।

यह भी पढ़े :केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राधेश्याम अग्रवाल के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना।

ईश्वर स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही श्री सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले जी की माता जी के निधन और सीतारामडेरा भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा जी की भाभी जी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version