झारखंड

भागवताचार्य श्री राजेंद्र जी महाराज-वृंदावन जी ने बॉलीवुड डांडिया, कन्या भ्रूण संरक्षण एवं अंगदान के पोस्टर का विमोचन किया। यह कार्यक्रम साकची स्थित होटल प्राइड में दो चरणों में संपन्न हुआ।

Published

on

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा द्वारा संयुक्त रूप से 28 सितंबर को शाम 7 बजे से रामगढ़िया सभा साकची में बॉलीवुड डांडिया का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, लाइव म्यूजिक, ढोल, भोजन, डिनर, सेल्फी कॉर्नर, डीजे आदि होंगे। भव्य तरीके से आयोजित हो रहे।

इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज आचार्य श्री राजेंद्र जी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता, सुरभि शाखा अध्यक्ष युवा कविता अग्रवाल, स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष युवा प्रवीण अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पायल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, संयोजिका युवा रश्मि झाझड़िया, निशा सिंघल, युवा अंकित अग्रवाल, श्री उमेश शाह, श्री ओमप्रकाश रिंगसिया, श्री नरेश अग्रवाल, प्रदेश संयोजिका श्रीमती मनीषा संघी, बबलू अग्रवाल, पंकज संघी एवं उपस्थित शाखा सदस्यों द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें : शुभम सिन्हा ने उठाई बारीनगर में पीने के गंदे पानी की समस्या, उपायुक्त से हस्तक्षेप की मांग।

कार्यक्रम के बारे में श्री राजेंद्र जी महाराज, युवा कविता अग्रवाल एवं युवा प्रवीण अग्रवाल ने जानकारी दी। साथ ही सुरभि शाखा द्वारा कन्या भ्रूण सुरक्षा अभियान एवं अंगदान-देहदान जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। युवा कविता अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है।

शाखा समय-समय पर इससे संबंधित जागरूकता अभियान चलाती है और भविष्य में भी चलाएगी। साथ ही इसके लाभ एवं फायदों के बारे में जानकारी दी गई तथा आग्रह किया गया कि बेटी वरदान है और इसे अपनाना चाहिए। साथ ही जीवित रहते हुए रक्तदान एवं मृत्यु के बाद अंगदान करना चाहिए। बॉलीवुड डांडिया प्रवेश टिकट के लिए आप 8987691388/ 7903650834 9608383068, 8578889991, 9122222295 पर संपर्क कर सकते हैं

श्री राजेंद्र जी महाराज जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए युवा मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया

इस अवसर पर स्टील सिटी शाखा के सदस्य, सुरभि शाखा के सदस्य और कई समाज बंधु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version