TNF News

सहायक पुलिसकर्मियों ने मांगा न्याय, मिली लाठी : छात्र आजसू।

Published

on

रांची : हेमंत सरकार के राज में सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय है। हेमंत सरकार ने सहायक पुलिसकर्मियों के खिलाफ, पुलिसकर्मियों को ही सामने खड़ा कर लाठीचार्ज करवाया। सहायक पुलिसकर्मी न्याय की मांग कर रहे थे पर मिली उनको लाठी। हेमंत सरकार हर आंदोलन को कुचलने पर आमादा है।

यह भी पढ़े :जम्को मैदान को बचाने के लिए बस्ती वासियों का प्रयास जारी।

अपने मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज निंदनीय है। यह अत्याचार हेमंत सोरेन सरकार के काले अध्याय का एक और उदाहरण है, जो आंदोलनों को दबाने और असहमति की आवाज को कुचलने के लिए जाना जाएगा। यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक अधिकारों की अवहेलना कर रही है।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिले के प्रगतिशील किसानों के साथ आयोजित हुई बैठक।

अपने जायज हकों की मांग करने वाले सहायक पुलिसकर्मियों के साथ ऐसा बर्ताव अत्यंत शर्मनाक और अस्वीकार्य है। सरकार का यह कदम न केवल अमानवीय है, बल्कि संवैधानिक अधिकारों का भी उल्लंघन करता है। उक्त बातें आजसू छात्र संघ के नेता सैकत सरकार ने कही। उन्होंने आगे कहा कि छात्र आजसू इस बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हैं और हेमंत सोरेन सरकार से तत्काल माफी मांगने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version