क्राइम

ATM यूजर्स सावधान। कैनरा बैंक में हैकर्स ने लगाये हैकिंग सिस्टम।

Published

on

THE NEWS FRAME
कैनरा बैंक के एटीएम में लगे हैकर्स के हैकिंग चिप लगे डिवाइस को दिखाता एक एटीएम यूजर 

Crime Dairy : बुधवार 14 सितम्बर, 2022

अगर आप रुपयों की निकासी के लिए ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हमेशा सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि बैंक के एटीएम मशीन में हैकर्स ने एटीएम हैक करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

वीडियो सफदरजंग इन्कलेव, अर्जुन नगर, नई दिल्ली का बताया जा रहा है। जिसमें एक एटीएम उपयोग कर्ता ने सारी जानकारी शेयर की है। यह मामला सफदरजंग इन्कलेव में लगे केनरा बैंक के एटीएम का है। एटीएम उपयोगकर्ता ने बैंक के एटीएम रूम से बाहर आकर लोगों को इस बारे में जानकारी दी कि कैसे हैकर्स एटीएम की वर्चुअल क्लोनिंग करते हैं।

उसने बताया कि एटीएम कार्ड को हैक करने के लिए हैकर्स ने दो प्रकार के चिप लगे सिस्टम को एटीएम मशीन में लगाये थे। पहला एटीएम कार्ड डालने वाली जगह पर एक चिप लगा डिवाइस था जिससे कार्ड के सारे डिटेल हैकर तक पहुंचते हैं। दूसरा डिवाइस पिन नंबर दबाने वाली जगह के ऊपर लगा लगा था। इसी डिवाइस में 16 GB की मेमोरी कार्ड, माइक्रो कैमरा के साथ लगा हुआ था। इसकी बैटरी भी बहुत बड़ी थी।
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही इस वीडियो को देखें:-

एटीएम से निकासी के समय रहें सावधान

ये वीडियो देखने के बाद आप यह तो समझ गए होंगे कि हैकर्स किन नए तकनीकों का सहारा लेकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। अब जब भी कभी एटीएम से निकासी करनी हो तो पूरी सतर्कता बरतें। कार्ड का इस्तेमाल करते समय कार्ड डालने वाले जगह को खींच कर देखें, साथ ही पिन नंबर डालते समय अपने हाथों से छुपा कर डालें। आपकी सतर्कता ही इसका बचाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version