जमशेदपुर : विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार आज बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया गया । इस दौरान सभी आरओ एवं एईआरओ ने भी मतदाता सत्यापन कार्य का पर्यवेक्षण किया ।
यह भी पढ़े : भाजपा जमशेदपुर महानगर ने श्रद्धाभाव से मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के आवंटन के क्रम में बनाये गए एएसडी सूची से मिलान करते हुए मतदाता सूची से शिफ्टेड, डुप्लीकेट एवं मृत मतदाताओं का नियमानुसार लोपन करें।
अभी भी जिन मतदाताओं के पास पुराना लेमिनेटेड मतदाता पहचान पत्र है, उसे बदलते हुए नए रंगीन मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही किसी भी कारण अब तक छूटे मतदाताओं को भी मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जाए।
यह भी पढ़े :करनडीह-परसुडीह मेन रोड का निर्माण और अन्य मुद्दे को लेकर भाजपा नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव भी नजदीक है। इसलिए सभी एआरओ एवं एईआरओ अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का नियमित समीक्षा करें तथा स्वच्छ मतदाता सूची के निर्माण कार्य की प्रक्रिया को गति दें। सभी बीएलओ सुपरवाईजर भी घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा किये गए कार्यों का सत्यापन करें। बीएलओ के जरिये सत्यापित घरों में 20 प्रतिशत घरों का बीएलओ सुपरवाइजर भौतिक सत्यापन करें एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए स्टिकर चिपकाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा औचक निरीक्षण कर इसकी जांच किया जाएगा कि घरों में स्टीकर चिपकाये गए हैं।