चक्रधरपुर (जय कुमार) : अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के सचिव बैरम खान ने कहा है कि अंजुमन इस्लामिया बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेगी। इस संबंध में चक्रधरपुर के लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में घोषणा की गई थी कि अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर जकात की रकम के माध्यम से बेरोजगार व योग्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। इसके लिए आवेदन पत्र अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के कार्यालय व तारिक सुल्तान की दुकान पर उपलब्ध हैं।
जो युवा जकात की रकम के माध्यम से रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपना भरा हुआ आवेदन पत्र अपने आधार कार्ड की जेरॉक्स कॉपी के साथ 10 अक्टूबर तक अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के कार्यालय या अंजुमन इस्लामिया के निर्वाचित पदाधिकारियों के पास जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : जिला पुलिस की ओर से 20 सितंबर 2024 को किया जाएगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन
जमा किए गए आवेदन पत्रों की जांच के बाद जो युवा इस योजना के हकदार होंगे, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई जकात के हकदार युवा हैं, तो उन्हें सूचित करें और आवेदन भरने में उनकी मदद करें।
बैरम ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया ने जकात कमेटी का गठन किया है, प्राप्त आवेदनों को जकात कमेटी को सौंपकर उनका सत्यापन किया जाएगा। जिसके बाद जो वास्तविक हकदार होंगे, उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा। रमजान के आखिरी महीने में अंजुमन की ओर से जकात की रकम एकत्र की गई थी। उसी रकम का इस्तेमाल बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में किया जाना है।