झारखंड

करीम सिटी कॉलेज में ALIG का प्रशिक्षण कार्यक्रम

Published

on

जमशेदपुर 18 मार्च 2024 : करीम सिटी कॉलेज में ए लिटरेसी इनिशिएटिव ग्रुप (एएलआईजी) द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन टाटा पावर कम्युनिटी डेवलपमेंट ट्रस्ट (टीपीसीडीटी) के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एएलआईजी ट्रेनर श्री मनीष कुमार, टाटा पावर की सीएसआर विभाग की सुश्री निधि वर्तक, एएलआईजी के कार्यकारी निदेशक श्री अरशद हसन, झारखंड राज्य प्रमुख श्री आफताब आलम और एएलआईजी कार्यक्रम समन्वयक सुश्री नेहा भूषण उपस्थित रहीं।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 68 छात्रों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में साक्षात्कार कौशल, मात्रात्मक योग्यता और संचार कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर प्लेसमेंट मायने रखता है। विभागाध्यक्ष डॉ एम. एम. नजरी ने छात्रों के साथ एएलआईजी और टीपीसीडीटी के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में डॉ जी. विजयलक्ष्मी ने कॉलेज के बच्चों को आने वाले प्लेसमेंट ड्राइव के बारे में अवगत कराया। डॉ आफताब आलम ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version