जमशेदपुर: चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल नगर विकास सह पथ निर्माण विभाग सचिव से मुलाकात कर डोबो रोड तथा जुगसलाई एवं मानगो में जुस्को की पानी, बिजली की उपलब्धता की मांग की
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनिता के., आई.एफ.एस. से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर पासपोर्ट बनाने के दौरान अपेक्षा से अधिक समय लगने पर होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुये उनसे विस्तृत चर्चा की। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
चर्चा के दौरान चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में प्रतिदिन पासपोर्ट बनाने की क्षमता को बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुये कहा कि जमशेदपुर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में पासपोर्ट के लिये आवेदन के पश्चात् आवेदनकर्ता को एप्वाइंटमेंट मिलने में पन्द्रह से तीस दिनों का समय लगता है वहीं दूसरी ओर रांची, चाईबासा सहित विभिन्न शहरों के पासपोर्ट सेवा केन्द्र में आवेदन के पश्चात एक से दो दिनों के अंदर आवेदनकर्ता को एप्वाइंटमेंट मिल जाता है। जमशेदपुर में एप्वाइंटमेंट मिलने में इतना लम्बा समय लगने के कारण आवेदनकर्ता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट अनिमा कुमारी का थल सेना कैम्प, दिल्ली के लिए चयन
चैम्बर प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि इसपर विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में जमशेदपुर पासपोर्ट सेवा केन्द्र की क्षमता प्रतिदिन 90 है। इसमें भी 10 से 15 आवेदन कर्ता ऐसे होते हैं जो आवेदन करने के पश्चात टर्नअप नहीं होते हैं और इसपर रिप्लाई नहीं देते हैं। लोगों को भी इसके लिये जागरूक होना होगा तभी इसपर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है।
चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने इसके पश्चात् नगर विकास विभाग के सचिव सह पथ निर्माण विभाग झारखण्ड सरकार के सचिव सुनील कुमार, भा.प्र.से. से भी मुलाकात की और उनसे डोबो रोड के मरम्म्तीकरण तथा जुगसलाई एवं मानगो में जुस्को की पानी और बिजली की उपलब्धता की मांग की।
सचिव सुनील कुमार, भा.प्र.से. ने उक्त विषय पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन चैम्बर प्रतिनिधिमंडल को दिया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव बिनोद शर्मा एवं सुरेश शर्मा लिपु उपस्थित थे।