TNF News

आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य एडवोकेट डीसी धर का निधन।

Published

on

जमशेदपुर  : दिनांक 28/7/24 को प्रातः5 बजे चाणक्यपुरी में अपने निवास स्थान पर आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य एडवोकेट दिनेश चंद्र धर का देहांत हो गया।

यह भी पढ़े :आम आदमी पार्टी की ओर से नामदा बस्ती में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और नेत्र जांच शिविर का आयोजन।

उनके निधन पर आजादनगर थाना शांति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान, अधिवक्ता पार्थो बोस, झारखंड हज कमेटी के सदस्य शेख बदरुद्दीन, दाईगुट्टू हरिजन बस्ती के राजू गोराई और पारडीह दुर्गा पूजा समिति के संयोजक सुरेंद्र शर्मा, पूर्वा पाल शामिल हुए।

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सैयद मंजर, अमीन कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ शाकिर, अजीमाबादी हिंद आईटीआई के निदेशक डॉ. ताहिर हुसैन, वारिस कॉलोनी के सैयद आलम, मदर होम स्कूल के निदेशक मुमताज शारिक, चाणक्यपुरी के वीके पांडे और जीतू सिंह परमार . गहरा दुख व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े :मात्र 11 दिनों में बने 718 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आगामी समय में उपकरण वितरण के शिविर भी किए जाएंगे आयोजित।

एडवोकेट डीसी धर समाजसेवी थे और शहर में हर प्रकार के सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते थे।वो अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए है बेटा विशाल चंडीगढ़ में नौकरी करते है और बेटी अमृता पूजा यहां उनके साथ ही रहती थी।पार्थिव शरीर को टीएमएच के ठंडे घर में रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार 29 जुलाई को सुबह के दस बजे भुन्याडीह बर्निंग घाट पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version