TNF News

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में पं. विजयशंकर मेहता जी का उद्बोधन आज।

Published

on

जमशेदपुर : जाने-माने आध्यात्मिक गुरु और जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ पं. विजयशंकर मेहता जी शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंच रहे हैं। वह श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल होंगे और शाम पांच बजे से उनका मंदिर परिसर में उद्बोधन होगा। पं. मेहता रसायनशास्त्र में एम.एससी. हैं।

यह भी पढ़े :श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का दूसरा दिन।

उन्होंने 20 वर्षों तक भारतीय स्टेट बैंक में अपनी सेवाएँ दीं। प्रतिष्ठित हिन्दी समाचार-पत्र ‘दैनिक भास्कर समूह’ से भी आप 20 वर्षों तक जुड़े रहे तथा ब्यूरो प्रमुख, सम्पादक और ब्यूरो सलाहकार के पद पर अपनी सेवाएँ देते हुए सेवानिवृत्त हुए। 2004 में सिंहस्थ के पश्चात् स्वामी सत्यमित्रानन्द जी और माँ प्रेमापांडुरंग जी के आशीर्वाद से आपने अपने व्याख्यान के विषयों को जीवन-प्रबन्धन से जोड़ा।

यह भी पढ़े :केवल टाउन में नवनिर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य कलश यात्रा सम्पन्न।

इसके पश्चात् आपको जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्दगिरि जी का शिष्यत्व प्राप्त हुआ। पिछले कई वर्षों में पं. विजयशंकर मेहता ने सैकड़ों व्याख्यान देश और विदेश में दिए हैं। श्रीरामकथा, श्रीमद्भागवत, महाभारत, श्रीहनुमानचालीसा, गीता आदि अनेक विषयों पर आपकी सीडी देखी व सुनी जा रही तथा उपलब्ध पुस्तकें पढ़ी जा रही हैं। आधुनिक प्रबन्धन में जो सूत्र आते हैं, उन पर अध्यात्म की दृष्टि से बोलने के लिए पंडित मेहता को 2010 एवं 2011 में अफ्रीका बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version