जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा के परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला निवासी सुनील साव (43) ट्रेन में हाकर का काम करते थे। शनिवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे के आसपास, बादामपहाड़ टाटा सवारी गाड़ी में वह पेप्सी और पानी वगैरह बेच रहे थे। इसी दौरान, ट्रेन का सिग्नल हो गया और गाड़ी चलने लगी। उतरने के प्रयास में सुनील साव टाटानगर वॉशिंग लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनके दोनों पैर कट गए। उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल मामले की जांच में लग गई है। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सुनील साव की पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। इस घटना की जानकारी परिजनों ने विमल बैठा को दी, जिन्होंने तुरंत सुनील के लिए दो यूनिट रक्त और दवाइयों की व्यवस्था कराई। आकाश श्रीवास्तव द्वारा खबर मिलते ही विमल बैठा तुरंत मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : भुईंयाडीह के कल्याणनगर में नरकीय जिंदगी जीने को विवश है बस्ती वासी, पांच वर्षों में कोई काम नहीं हुआ.