TNF News

पी जे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विभाग निरीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

Published

on

रिपोटर : जय कुमार

चक्रधरपुर : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पंप रोड, चक्रधरपुर में प्रात: आगमन से लेकर अवकाश तक का विभाग निरीक्षक द्वारा विद्यालय का वंदना सभा से लेकर अवकाश तक का वारीकि से निरीक्षण किए. सर्वप्रथम भारत माता ऊँ एवं माँ सरस्वती के चित्र पर श्रीमान ब्रेन कुमार टुडू एवं प्रधानाचार्य आनंद चन्द्र प्रधान द्वारा पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

यह भी पढ़े :संत जेवियर्स चक्रधरपुर के चार ताइक्वांडो खिलाड़ी रीजनल प्रतियोगिता के लिए चयनित।

प्रधानाचार्य द्वारा अतिथि का परिचय किया गया . टुडू जी द्वारा बच्चों को वंदना सभा में आशीर्वचन के रूप में कहा की सभी बच्चे विद्यालय आने के समय अपने माता- पिता के चरण स्पर्स कर प्रणाम करके आना चाहिए एवं विद्यालय आने पर अपने गुरुजनों को भी प्रणाम करना और खूब मन लगाकर पढ़ाई करना सभी को मेरा शुभकामनाएं.तत्पश्चात सभी कक्षा का पठन- पाठन कार्य को वारीकि से निरीक्षण किया गया साथ ही कार्यालय पक्ष को भी अवलोकन किए. अंत में शांति मंत्र के साथ सम्पन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version