TNF News

नगर निगम कार्यालय में निरंतर घटता जलस्तर तथा बृहद पैमाने पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर वार्ड 32 के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन दिया गया।

Published

on

आदित्यपुर – निवेदन पूर्वक कहना है कि हम वार्ड 32 के आवासीय कोलोनी में आवंटित सदस्य है पर गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या से त्रस्त हो जाते हैं हमेशा समाचार पत्रों में जल संरक्षण के लिए जागरूकता झारखण्ड सरकार द्वारा न्यूज भरा रहता है जिसमें कुआं, तालाब, यह इत्यादि बनवाकर जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है।

यह भी पढ़े :आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी जमशेदपुर भाजपा।

हमारे यहाँ पहले से ही ५० फीट गहरा कुंआ है पर जलस्तर नीचे जाने से कुआं सुख गया है संयोग से रोड नंबर १६-१७ में एक पार्क है जिसमे कुआ पड़ता है अगर बरसात का पानी जो बाहर जाता है पानी को कुआं में डाल दिया जाय तो पानी की समस्या से निजात पाया जा सकता है इसके लिए 100 फिट पाईप की व्यवस्था कर इस कार्य को आसानी किया जा सकता है। केवल आपके सह‌योग की जरूरत है।

अतः श्री मान से आग्रह है कि उक्त विषय पर ध्यान दें तो सैकड़ों परिवार के लिए वरदान माबित होगी। इसके संबंध में पहले भी नगर निगम आयुक को पार्षद द्वारा पत्र लिखा जा चुका है। एक दो बार नगर निगम के कुछ अधिकारी मुआयना भी कर चुके हैं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

यह भी पढ़े :करनडीह-परसुडीह मुख्य सड़क का तत्काल निर्माण और अन्य समस्याओं का समाधान।

अतः श्रीमान से आग्रह है कि उक्त विषय पर विशेष ध्यान दिया जाए। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version