अबुआ आवास जरूरतमंद गरीब एवं बेसहारा लोगों को ही दिया जाए- मिथुन गागराई।
रिपोटर : जय कुमार
बंदगांव – कराईकेला थाना के कारोड़ीह गांव में विकास योजना को लेकर ग्रामीणों की बैठक विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में ग्रामीणों ने मिथुन गागराई से मांग किया कि गांव में 400 फीट पीसीसी सड़क एवं तलाब में स्नान घाट बनाया जाए. उन्होंने कहा सड़क की स्थिति काफी दयनीय है.सड़क में बड़े बड़े गड्ढे एवं कीचड़ हो गया है एवं तालाब में स्नान करना काफी मुश्किल हो रही है.
यह भी पढ़े :कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को लेकर बैठक आयोजित।
साथ ही कई ग्रामीणों ने अबुआ आवास निर्माण करने की मांग की. सारी समस्या सुनने के पश्चात विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा कि विधायक सुखराम उरांव से मांग किया जाएगा की डीएमडी फंड से पीसीसी सड़क एवं कारोड़ीह तलाब में स्नान घाट का निर्माण कराया जाए.
उन्होंने कहा अबुआ आवास वैसे लोगों को मिलनी चाहिए जिनका रहने का अपना घर नहीं है. साथ ही वह गरीब एवं लाचार हो. उन्होंने कहा अबुआ आवास के लिए गांव-गांव में मीटिंग कर योग्य व्यक्ति का ही चयन करें. जिससे इस सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल सके. उन्होंने कहा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां के स्थानीय लोगों की समस्या से अवगत हैं.
यह भी पढ़े :चक्रधरपुर हरिजन बस्ती साईं परिवार ने निकाली साईं बाबा की पालकी यात्रा।
वह मूलभूत सुविधा लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. इस मौके पर मुकेश महतो, शिव शंकर महतो, पंकज महतो, साधु बोदरा, सिंह बोदरा ,सुनील मुंडरी, विपिन बोदरा ,जयपाल बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.