TNF News

76वें स्वतंत्रता दिवस पर कपाली स्थित बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव।

Published

on

Jamshedpur : मंगलवार 16 अगस्त, 2022

स्वतंत्रता के 76वें दिवस पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। वहीं 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम किये गए। जिसमें 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा की खुशी में लोगों ने घरों, प्रतिष्ठानों आदि पर तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति और एकता की अद्भुत मिशाल पेश की है। इसी क्रम में कबीर नगर, कपाली क्षेत्र के नन्हे-मुन्हें बच्चों ने भी आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। 

THE NEWS FRAME

बता दें कि कपाली स्थित बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में 15 अगस्त की धूम रही। स्कूल के डायरेक्टर मतीनुल हक़ अंसारी के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। इस शुभ अवसर पर स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। देशभक्ति गीतों पर अभिनय करते हुए बच्चों ने भारत की एकता और अखंडता को दर्शाते हुए इसकी गरिमा के महत्व को समझाया। जिसे देख अभिभावक और शिक्षक गण अत्यधिक प्रसन्न हुए। नन्हें बच्चों द्वारा देशभक्ति का ऐसा सन्देश देख स्कूल के डायरेक्टर मतीनुल हक़ अंसारी आश्चर्यचकित हुए और बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से फरह नाज़, शाहिना अखतर, अफशां इमरान, सना तबस्सुम, एजाजुल हक़, एकरामुल हक़, फरहान आलम, शाफिया, नग़मा परवीन, फहमीदा खातून इत्यादि उपस्थित हुए।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version