झारखंड

6 दिवसीय मुखिया सम्मेलन के तीसरे दिन घाटशिला एवं धालभूमगढ़ के प्रमुख एवं मुखियागण के साथ समाहरणालय में सम्मेलन आयोजित

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जिले की उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की विशेष पहल पर जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे प्रखंडवार मुखिया सम्मेलन के तीसरे दिन घाटशिला एवं धालभूमगढ़ के प्रमुख एवं मखियागण को जिले के विभागीय पदाधिकारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । सम्मेलन-सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम में निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, एसओआर श्री दीपू कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेश पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर तथा मत्स्य, उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, डीआरडीए समेत सभी प्रमुख विभागों के पदाधिकारी/प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

जागरूक जनप्रतिनिधि से विकास कार्यों को मिलेगी गति

निदेशक एनईपी ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधि योजनाओं को लेकर जितने जागरूक होंगे, विकास कार्यों को उतनी गति मिलेगी। उन्होने कहा कि आपके पंचायत क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य संचालित हो रहे हैं उसकी जानकारी होनी चाहिए। अपने पंचायत का प्रोफाइल बनाकर रखें तथा स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पीडीएस दुकान व अन्य सभी संस्था जिससे लोगों का हित जुड़ा हो उसके सही तरीके से क्रियान्यन में अपना सहयोग दें, किसी तरह की समस्या आपके संज्ञान में आए तो प्रखंड तथा जिले के पदाधिकारियों को सूचित करें । अनुमंडलवार मुखियागण का व्हाट्सएप ग्रूप बना है, अपनी समस्याओं को उसमें साझा करें, अधिकारी तत्काल आपकी समस्याओं एवं सुझावों का संज्ञान लेंगे।     

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय इस सम्मेलन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य ही यही है कि योजनाओं को लेकर जो जानकारी का अभाव पंचायत जनप्रतिनिधियो में अगर है तो उसे दूर किया जाए। उन्होने विस्तार पूर्वक राशन कार्ड में नाम जोड़ने, हटाने, नया राशन कार्ड बनाने तथा विभागीय योजनाओं संबंधी अन्य जानकारी दी। 

जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि ग्राउंड लेवल पर पंचायत जनप्रतिनिधि ही प्रशासन के आंख और कान होते हैं, सभी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में आपकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है । ऐसे में यह जरूरी है कि सिर्फ मूकदर्शक नहीं होते हुए सक्रिय भागीदारी दिखायें जिससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने में प्रशासन को आवश्यक सहयोग मिले। 

इस कार्यक्रम में जिला के विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जा रही है यथा – केसीसी, ऋण माफी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,  बिरसा हरित ग्राम योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, मत्स्य पालन, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, श्रमाधान, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, ऊर्जा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रधान मंत्री आवास योजना, उद्यान विभाग आदि से संबंधित विभाग के  पदाधिकारी के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही मुखियागण द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का भी संतोषजनक उत्तर उपलब्ध कराया गया।

प्रमुख एवं मुखियागण ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन-सह- उनमुखीकरण कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाना चाहिए। प्रशासन की ओर से यह काफी अच्छी पहल की गई है जिससे जनप्रतिनिधियों को काफी जानकारी हासिल हो रही, उम्मीद है इसका फलाफल योजनाओं के क्रियान्वयन में भी दिखेगा। बैठक में उपस्थित प्रमुख एवं सभी मुखियागण ने विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग को लेकर आश्वस्त किया।  

   प्रखंडवार आगामी कार्यक्रम निम्न प्रकार है-

1. दिनांक 07.06.2023 को मुसाबनी एवं डुमरिया

2. दिनांक 09.06.2023 को बहरागोड़ा तथा 

3. दिनांक 12.06.2023 को चाकुलिया एवं गुड़ाबान्दा के सभी प्रमुख एवं मुखियागण सम्मेलन-सह- उनमुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version