झारखंड

3rd DAY. इंडस्ट्री – अकादमिया कॉन्क्लेव एन आई टी जमशेदपुर में हुआ संपन्न।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,जमशेदपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उद्योग-शैक्षणिक कॉन्क्लेव 2023  का आयोजन संपन्न हुआ जिसमे समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में – श्री. रामबाबू चौधरी, सीईओ, एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड। सम्मानित अतिथि – सेवानिवृत्त एडमिरल ए. के. वर्मा, पूर्व छात्र- श्री शरणप्पा कंबली, खान प्रमुख, आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने कार्यक्रम में शिरकत की।

मुख्य अतिथि के रूप में आये श्री. रामबाबू चौधरी, सीईओ, एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, ने  अपने वक्तव्य हवाई परिवहन के क्षेत्र में बढ़ते उद्यम अवसरों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया एवं निदेशक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर ने आत्मनिर्भर भारत के लिए इस प्रकार के आयोजनों को जरूरी बताते हुए कहा की आगे आने वाले समय मे संस्थान इस प्रकार के और आयोजनों को लेकर कटिबद्ध है इस कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों समेत 350 विभिन्न संस्थानों एवं उद्योगों के लोगो ने भाग लिया।

इस तीन दिवसीय कॉन्क्लेव के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मॉडल प्रस्तुतिकरण एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों, इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ-साथ गैर-इंजीनियरिंग कॉलेजों के लगभग 250 प्रतिभागियों ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मॉडल/एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता, नवीन विचारों और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया तथा विभिन्न मुद्दों जैसे जलवायु परिवर्तन तथा सर्कुलर अर्थशास्त्र पर, विशेषज्ञ परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किये एवं समस्याओं के सुझाव भी प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर भारत तथा मेक इन इंडिया जैसे सरकार की बहुद्देशीय योजनाओ पर जोर देते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम इस दिशा में पहला कदम है।

इस दौरान छात्रों को उद्यम तथा नवोन्मेष संबंधी विचारों को जाग्रत करने के लिए बिजनेस टाइकून सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमे जिसमें श्री दीप कक्कड़ (सह-संस्थापक, फ्रैक्शनली), श्री सनी काबरावाला (संस्थापक और निदेशक, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और वैमानिकी रॉकेटरी) और डॉ. नचिकेत भाटिया (सीईओ, डीबीएमसीआई ईगुरुकल) जैसे वक्ताओं ने छात्रों को संबोधित किया और उनके साथ बातचीत की।

तथा कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया इस दौरान छात्र छात्राओं के अलावा श्री केदार आर्ट सेंटर सरायकेला द्वारा छाउ नृत्य तथा पद्म श्री मुकुंद नायक द्वारा झूमर का भी प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगो ने कार्यक्रम मे शिरकत की। इस तीन दिवसीय कांक्लेव के दौरान योग एवं ध्यान मुद्रा पर भी सत्रों का आयोजन किया गया।इस दौरान संस्थान के सभी शिक्षकों एवं शोधर्थिओं, विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version