क्राइम

फ्लैट-फ्लैट घूमकर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सोने के साथ सरगना दबोचा गया, चोरों की गिरफ़्तारी से हड़कंप

Published

on

  • ओडिशा-एमपी-महाराष्ट्र के चोरों का गैंग जमशेदपुर में धरा, ज्वेलर भी गिरफ्तार
  • गोविंदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, 99 ग्राम सोना बरामद

जमशेदपुर। गोविंदपुर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी घोड़ाबांधा हॉस्पिटल के पास गर्म पत्थर इलाके से हुई। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने स्वर्ण आभूषण कारोबारी अजय कुमार बर्मन (निवासी – मानगो, गुरुद्वारा रोड) को भी हिरासत में लिया है, जिसके पास से 99 ग्राम सोना बरामद किया गया।

चोरी का सोना व्यापारी को बेचा गया था

पुलिस के मुताबिक, चोरों ने परसुडीह और गोविंदपुर थाना क्षेत्रों के कई फ्लैटों में चोरी की थी। चोरी के दौरान एकत्रित सोने के आभूषण अजय कुमार बर्मन को बेचे गए थे। बरामद सोना इन्हीं वारदातों से जुड़ा हुआ है।

हथियार और औजार भी बरामद

गिरफ्तार चोरों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, रिंच, पेचकस और टॉर्च बरामद की गई है। यह जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।

THE NEWS FRAME

Read More : झामुमो का महाधिवेशन: चक्रधरपुर विधायक सहित चार को मिली केंद्रीय सदस्यता

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  1. तारा सिंह चौहान – लोकनाथ बस्ती, बसेली थाना, पुरी जिला (ओडिशा)
  2. राहुल चौहान – पुरी जिला (ओडिशा)
  3. अजय चौहान – शहडोल, कटनी (मध्य प्रदेश)
  4. आशीष चौहान – शहडोल (मध्य प्रदेश)
  5. बाबू गोंदिया – बेला कला गांव, कटनी (मध्य प्रदेश)
  6. संदीप सोलंकी – छावनी थाना क्षेत्र, औरंगाबाद (महाराष्ट्र)

दयाल सिटी और रॉक गार्डन में चोरी का खुलासा

सिटी एसपी ने बताया कि आरोपियों ने दयाल सिटी (परसुडीह) में चार और रॉक गार्डन (गोविंदपुर) में दस फ्लैटों में चोरी की बात कबूली है। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और आगे की पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।

वीडियो देखें : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version