झारखंड

महाशिवरात्रि पर सरिया बाजार में भव्य शिव बारात का आयोजन

Published

on

सरिया : सरिया बाजार के नवयुवकों द्वारा हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव-पार्वती संग भगवान गणेश की भव्य झांकी निकाली गई। पूरे हर्षोल्लास के साथ यह झांकी सरिया बाजार में निकली, जिसमें बाजार के व्यापारी, नवयुवक, बच्चे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और जमकर आनंद उठाया।

झांकी निकालने से पहले शिव महाप्रसाद के रूप में भांग का सर्वत वितरित किया गया, जिसका श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। नगर भ्रमण के दौरान बच्चों ने शिव बारात में भूत, पिशाच, भालू, बंदर आदि का रूप धारण कर नगरवासियों का मनोरंजन किया।

Read More : ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन की इकाई का चुनाव संपन्न

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरिया के कालारोड स्थित पंजाबी मंदिर में शिव बारात पहुंची, जहां सिख समुदाय के श्रद्धालुओं ने चाय, बिस्किट और पानी की व्यवस्था कर शिव बारात का भव्य स्वागत किया। इसके बाद भक्ति गीतों के साथ झांकी में शिव-पार्वती की आरती उतारी गई और उन्हें श्रद्धापूर्वक विदा किया गया।

सरिया बाजार के शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद बारात का समापन किया गया। इस पूरे आयोजन में बाजार के नवयुवकों अजय कुमार बरनवाल, सुमित कुमार (रॉकी), अभय कुमार तरवे, राजेश कुमार तरवे, नीलेश कुमार, जयंत कुमार, राज माथुर, टुनटुन गुप्ता, श्लोक कुमार, संजय साव समेत कई अन्य लोगों का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version