क्राइम

3 लोडेड पिस्टल, 6 मैग्जिन एवं कुल 40 राउण्ड गोली के साथ टाटा कम्पनी के क्वार्टर में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शामिल अपराधी पकड़ाए।

Published

on

क्राइम डायरी  |  जमशेदपुर 

साकची थाना काण्ड संख्या-219/23, दिनांक 23.11.2023, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-A)/26/35 Arms Act. 

साकची थाना अंतर्गत दिनाक 23.11.2023 को शाम करीब 04:30 बजे साकची गौशाला अवस्थित बड़ा मैदान के पास टाटा कम्पनी के क्वार्टर (राजेन्द्र विद्यालय के पीछे) में हथियार से लैश होकर कुछ अपराधकर्मियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि० संजय कुमार, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, साकची द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन करते हुए गठित टीम के साथ साकची गौशाला अबस्थित बडा मैदान के पास टाटा कम्पनी के क्वार्टर के पास पहुँचे एवं घेराबंदी कर क्वार्टर की तलाशी लेने लगे। तलाशी के क्रम में क्वार्टर में उपस्थित अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधकर्मी भागने का असफल प्रयास करने लगे, जिन्हें टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। 

पकड़ाये अपराधकर्मियों के जमा-तलाशी लेने पर उनके पास से 03 लोडेड पिस्टल, 06 मैग्जिन एवं कुल 40 राउण्ड गोली बरामद किया गया। पूछताछ के कम में पकड़ाये दोनों अपराधकर्मियों द्वारा अपना-अपना नाम कमशः (01) जितेश कुमार, (उम्र करीब 32 वर्ष), पिता ललन सिंह, सा०-रघुवर नगर, रोड़ न०-02, थाना-बर्मामाईन्स, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर एवं (02) रवि उपाध्याय उर्फ टुकटुक, (उम्र करीब 25 वर्ष), पिता-केदार नाथ उपाध्याय, सा०-गदडा चौक, नियर ग्राम पंचायत, थाना-परसुडीह, जिला पूर्वी सिराहभूम, जमशेदपुर तथा (03) राहुल साहु, (उम्र करीब 27 वर्ष), पिता-विनेश्वर साहू, पता-शिवपुरी कॉलोनी, नियर मेन टेलिफोन एक्सचेंज, थाना-बिष्टुपुर, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर बताया गया। 

इन तीनों द्वारा आगे बताया गया कि टाटा कम्पनी के क्वार्टर में छुपकर वे लोग किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे थे, परन्तु पुलिस के द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। तत्पश्चात् तीनों पकड़ाये अपराधकर्मियों को बरामद हथियार-गोली सहित थाना लाया गया। 

पूछताछ के क्रम में रवि उपाध्याय उर्फ टुकटुक के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके घर से एक पिस्टल, एक मैग्जिन एवं दो गोली बरामद किया गया, उक्त पिस्टल से रवि उपाध्याय उर्फ टुकटुक के द्वारा दिनांक 17.08.2023 को संतोष कुमार के उपर गोली चलाया गया था, (जिसके संबंध में परसुडीह थाना काण्ड संख्या-62/23, दिनाक 17.06.2023. धारा-392/307/506 भा०द०वि० एवं 27 Arms Act दर्ज किया गया है।) तत्पश्चात् इस संबंध में साकची थाना काण्ड संख्या-219/23, दिनांक 23.11.2023, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-A) /26/35 Arms Act दर्ज अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version