झारखंड

शहीद- ए- आजम भगत सिंह के 117वीं जन्म जयंती समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

Published

on

आदित्यपुर : आज दिनांक 28 सितंबर 2024 शहीद- ए- आजम भगत सिंह के 117वीं जन्म जयंती समारोह के अवसर पर पथ संख्या-18, आजाद मैदान, आदित्यपुर-02 से प्रातः 5:15 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात दोपहर 1:30 बजे से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता और संध्या 4:00 बजे से गीत-संगीत सह सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरआत में सबसे पहले मुख्य अतिथि डॉक्टर रूपा सरकार ने भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।
मुख्य वक्ता विशाल वर्मन ने कहा कि भगत सिंह का सपना साम्राज्यवाद का पतन और समाजवादी वतन बनाने का था आज समाज को उनके समाजवादी विचारों से सीख लेकर मौजूदा शोषण और अत्याचार के खिलाफ पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

मंच पर अन्य अतिथि के रूप में समाजसेवी लिली दास, विष्णु देव गिरी, जिला पूर्वी सिंहभूम वॉलीबॉल एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुनील कुमार राय, अरशद अली, मदन सिंह आदि उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भगत सिंह के विचारधारा अपनाने की अपील की।

इसके साथ ही बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताएं हुई। इसके तहत बॉलीवॉल प्रतियोगिता में भगत सिंह स्पोर्ट्स अकादमी विजेता और खुदी राम बोस क्लब उपविजेता रही।

वॉलीबॉल विजेता टीम:–
*दीक्षा राज (कप्तान)
*प्रिंस कुमार
*सागर कुमार
*पिंकी कुमारी
*हर्षिता भारद्वाज
*आयुष कुमार
*प्रशांत कुमार

वॉलीबॉल उपविजेता टीम :–

*रिहान कुमार (कप्तान)
*मयंक कुमार
*आदर्श तिवारी
*अभिजीत विश्वास
*विद्या कुमारी
*अंश कुमार
*मनीष कुमार

कार्यक्रम संचालन दीपक कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन विष्णु देव गिरी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राज, रिहान, गोल्डी, अभिजीत, आदित्य तिवारी, आदर्श तिवारी, अभिजीत, दीक्षा, हर्षिता, संतोष कुमार, साहिल, अंबिका आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version