PUBG के अंत के बाद आया FAUG (फियरलेस एंड यूनाइडेट गार्ड्स), जो पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया एक्शन मोबाइल गेम है।
आपको बता दें PUBG जिसे साल 2020 के मध्य में भारत में बैंड कर दिया गया था। इससे गेम के दीवाने निराश हो चुके थे लेकिन जैसे ही फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने एनाउंस किया की PUBG के जैसा ही बेहतरीन फीचर्स लेकर आ रहा है FAUG, गेम के दीवानों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। फैन्स बेसब्री से FAUG का इंतजार कर रहे हैं।
FAUG का ट्रेलर देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक करें |
उनकी ख़ुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्चिंग से पहले ही गूगल प्ले स्टोर पर 40 लाख से भी ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर गया है। FAUG 26 जनवरी को लॉन्च हो रहा है।
यह PUBG की तरह ही मल्टी-प्लेयर गेम है। इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन सिर्फ एंड्रॉइड फोन्स में हो रहा है, जल्द ही आईफोन में भी शुरू कर दिया जाएगा। FAUG को nCore Games कंपनी ने बनाई है। इसके को-फाउंडर और चेयरमैन विशाल गोंदल ने कहा – “इस गेम के लॉन्च तक हम 50 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन पार कर जाएंगे। मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी गेम के लिए इतनी संख्या में प्री-रजिस्ट्रेशन हुए होंगे।”
आइये FAUG के बारे में कुछ जानते है।
यह गेम भारतीय सुरक्षा जवानों के साथ हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित होगा। गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम के बारे में बताया गया है कि, “भारत की उत्तरी सीमा की चोटियों पर कुशल लड़ाकों का एक ग्रुप राष्ट्र के गौरव और संप्रभुता की रक्षा करता है। यह टॉस्क सबसे साहसी: द फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स FAUG के लिए यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम है।”
अत: कहा जा सकता है की यह गेम भारतीय सेना के जाबांज फौजियों को समर्पित है।
प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए निचे बॉक्स पर क्लिक करें –