सोशल न्यूज़

24 फरवरी को माता सबरी जयंती के रूप में राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने को लेकर पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ की समाज से अपील।

Published

on

फाइल फ़ोटो पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ

Jamshedpur : शनिवार 12 फरवरी, 2022

अखिल भारतीय भुइयाँ समाज कल्याण समिति के केंद्र कमेटी की ओर से पूरे राज्य में एक ही तारीख को माता सबरी जयंती मनाए जाने को लेकर समिति के अध्यक्ष श्री दुलाल भुइयाँ ने एक अपील जारी कर भुइयाँ समाज से निवेदन किया है।

साथ ही उन्होंने अपील में बताया कि माता सबरी भुइयाँ समाज की कुलदेवी हैं।

भारत सरकार एवं सभी राज्य सरकार से अखिल भारतीय भुइयाँ समाज कल्याण समिति मांग करती है कि झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, असम सहित सभी प्रदेशों में 24 फरवरी 2022 के दिन माता सबरी जयंती दिवस के रूप में राष्ट्रीय अवकाश (छुट्टी) घोषित किया जाए। 

साथ ही पहाड़ तोड़ बाबा पर्वत पुरुष स्वर्गीय दशरथ मांझी (भुइयाँ) को मरणोपरांत भारत रत्न देकर सम्मान दिया जाए।


श्री भुइयाँ का मानना है कि देश में माता सबरी की जयंती अलग-अलग तारीख में मनाई जाती है, ऐसा नहीं करके भुइयां समाज की ओर से अब एक ही दिन 24 फरवरी को जयंती मनाया जाए।


केंद्र कमेटी के आदेश का पालन किये जाने को लेकर उन्होंने अपने वक्तव्य को विराम दिया।


बता दें कि दुलाल भुइयां अखिल भारतीय भुइयाँ समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री (झारखंड सरकार) हैं। समिति का केंद्र कार्यालय अंबेडकर नगर, महुआ टोली, नामकुम, रांची में है जबकि शाखा कार्यालय भुईयाडीह, भुइयाँ नगर, जमशेदपुर में स्थित है।

THE NEWS FRAME
पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ द्वारा जारी अपील पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version