Jamshedpur : रविवार 17 जुलाई, 2022
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की बैठक आज भुईयाडीह स्थित प्रीतम पार्क के सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता पूर्वी सिंह के जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह एवं संचालन जिला सचिव दिनेश सिंह ने किया। अध्यक्ष महोदय ने कारगिल द्रास यात्रा से सकुशल लौटे सभी गौरव सेनानियों एवं मातृशक्ति का प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सब ने इस यात्रा में जाकर संगठन और अपने शहर वासियों का सम्मान बढ़ाया है। अब आप लोग कारगिल की आंखों देखी शहर के युवाओं और सामाजिक संस्थाओं को विस्तार से बताने का काम करेंगे, जिससे आम जनता में देशभक्ति की भावना जागृत होगी। उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनियों से कारगिल से लौटे सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया।
इस वर्ष कारगिल दिवस 26 जुलाई दिन रविवार को संध्या में मनाने का सहमति बनी। जिसमें कारगिल वीरों का सम्मान एवं राष्ट्रभक्ति गीतों का सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। 26 जुलाई को सुबह गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन वार मेमोरियल पर सुबह 7:00 बजे कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
कार्यक्रम के निमित्त कार्यक्रम का संयोजक नायक भोला प्रसाद सिंह, हवलदार मिथिलेश कुमार सिंह एवं हवलदार विवेक कुमार सिंह को बनाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सेना के सीनियर ऑफिसर की उपस्थिति अतिथि के रूप में होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों से सहयोग की अपील की गई।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह जिला संयोजक राजीव रंजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष हवलदार रमेश सिंह, चंद्रमा सिंह, बरमेश्वर पांडे, अभय सिंह, विजय शंकर पांडे, सतनाम सिंह, अजय कुमार सिंह, रमेश शर्मा, महेंद्र महतो, मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, ज्योतिर्मय साह, काम बाबू, संजय पाठक, उपेंद्र प्रसाद सिंह, हंसराज सिंह, प्रमोद कुमार, शेख अनवर, रविंदर सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, एम पी शर्मा, विजेंदर सिंह, विजय कुमार सिंह, महेश चंद्र प्रसाद एवं नए सदस्य के रूप में रवि कुमार शामिल थे।