क्राइम

230 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार।

Published

on


सरायकेला खरसांवा । झारखंड

आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में ब्राउनशुगर बेचती एक महिला ड्रग पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने कुल 230 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है।

बता दें की आदित्यपुर जियाडा स्थित कैंप कार्यालय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मुस्लिम बस्ती में एक महिला ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित करते हुए मुस्लिम बस्ती के अहमद गली में छापामारी करते हुए 38 वर्षीय नाजमुन निशा नामक महिला को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने के क्रम में नाजमुन निशा के पास से एक काले रंग के पॉलिथीन मिली जिसमें कुल 230 पुड़िया, लगभग 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. 
इस मामले में पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि नाजमुन निशा को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले ड्रग पेडलर मोगला द्वारा ब्राउन शुगर की सप्लाई होती थी, और वह मुस्लिम बस्ती के क्षेत्र में बेचने का काम कर रही थी.

ड्रग पेडलर की पुलिस को तलाश

सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर गोरख धंधा रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं पुलिस गिरफ्तार महिला ड्रग पैडलर के आपराधिक गतिविधियों को भी खंगाला रही है. गिरफ्तार महिला के अनुसार पश्चिम बंगाल अंतर्गत मुर्शिदाबाद जिला के रहने वाले लालगोता निवासी मोगला के द्वारा उसे ब्राउन शुगर की आपूर्ति की जाती थी. मोगला एक अपराधी है जिसको सरायकेला पुलिस की लंबे समय से तलाश और वह लगातार इस क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है. 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ प्रशिक्षण डीएसपी पूजा कुमारी, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version