TNF News

23 मार्च को पारडीह से डिमना चौक के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी। 23 मार्च को पारडीह से डिमना चौक के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को जमशेदपुर के दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे पारडीह से डिमना चौक के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. साथ ही अन्य योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस संबंध में बुधवार को मंत्री ने अपने प्रस्तावित झारखंड दौरे को लेकर सांसद बिद्युत बरण महतो से वार्ता की. सांसद ने मंत्री के प्रस्तावित दौरे का स्वागत किया. साथ ही कहा कि जमशेदपुर के लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा. 

उल्लेखनीय है कि एलिवेटेड कॉरिडोर पर लगभग 2000 करोड़ की लागत आएगी. कॉरिडोर निर्माण की निविदा जारी की जा चुकी है. वार्ता के उपरांत सांसद श्री महतो ने यह जमशेदपुर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यकुशलता और प्रशासकीय क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि रांची बहरागोड़ा हाई-वे इनकी ही देन है और प्रस्तावित कारीडोर जमशेदपुर की जनता के लिए अनुपम उपहार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version