झारखंड

20 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक सभी प्रखंडों में पंचायतवार होगा सरकारी शिविरों का आयोजन – उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल

Published

on


जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की


सभी विभागीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधितों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


———————————–

जमशेदपुर 16 फरवरी, 2024: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा, सभी विभागीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फसल राहत योजना के सफल संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।


सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए सभी योग्य लाभुकों को करें लाभान्वित


मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना:



  • सभी योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करें।

  • जिन योग्य लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है, उन्हें भी चिन्हित करें।

  • उक्त लाभुकों को नियमानुसार लाभान्वित करने हेतु जाति प्रमाण पत्र हेतु सभी जरुरी प्रक्रिया पूर्ण करें।

  • 20 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक सभी प्रखंडों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

  • सभी योग्य लाभुकों को 20 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले कैम्प में भाग लेने के लिए जागरूक करें।


मुख्यमंत्री पशुधन योजना:



  • लाभुकों को योजना के लाभ के संबंध में जागरूक करें।

  • राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे 75% एवं 90% की सब्सिडी के संबंध में जनजागरूकता लाएं।

  • दुधारू गाय की योजना, बत्तख, कुक्कुट पालन आदि की योजना से योग्य लाभुकों को अभियान मोड में कार्य कर लाभान्वित करें।

  • सभी बैंक शाखा को अपने पोषक क्षेत्र के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का खाता खोलने का निर्देश दिया गया।


झारखंड राज्य फसल राहत योजना:



  • हल्का स्तर पर पटमदा और घाटशिला में भूमि का सत्यापन यथाशीघ्र पूरा करें।

  • फसल का सत्यापन में तेजी लाने का निर्देश कृषि पदाधिकारी को दिया गया।

  • एटीएम/बीटीएम की टीम लगाकर इस कार्य को जल्द पूर्ण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version