क्राइम

2 लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार।

Published

on

क्राइम डायरी: जमशेदपुर, सीतारामडेरा के रहने वाले बनवारी लाल गुप्ता (उम्र 58 वर्ष), पिता स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, निवासी फ्लैट नंबर 2 A, 737 न्यू सीतारामडेरा, थाना सीतारामडेरा, जिला पूर्वी सिंहभूम ने 17 अक्टूबर 2024 को थाना में एक लिखित आवेदन दिया। इसमें उन्होंने बताया कि उनका एक पेंट का दुकान मानगो थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड में “गुप्ता एंड संस” के नाम से है।

दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को दुकानदारी के दौरान उन्हें तीन अलग-अलग अज्ञात मोबाइल नंबरों (7064904427, 7982858348, 6202677370) से लगातार फोन आए और उनसे ₹2 लाख की रंगदारी मांगी गई। जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, तो फोन करने वाले अभियुक्त ने उनके बेटे का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी।

कांड संख्या: मानगो थाना कांड संख्या 284/2024 (17/10/2024)

यह भी पढ़ें : पोटका में मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में स्प्रिट एवं नकली शराब बरामद

डर के मारे बनवारी लाल गुप्ता ने अभियुक्त द्वारा दिए गए फोन नंबर पर ₹5000 भेज दिए। इसके बावजूद अभियुक्त लगातार और पैसे की मांग करते रहे और धमकियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

पुलिस कार्रवाई:

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तत्काल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जमशेदपुर पुलिस अधीक्षक के निकट निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व पुलिस उपाध्यक्ष जमशेदपुर ने किया।

कार्रवाई के दौरान, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया:

1. हिमांशु तिवारी (उम्र 21 वर्ष), पिता धीरेंद्र तिवारी, निवासी ग्राम डुमरिया, थाना गढ़वा, जिला गढ़वा।

2. युवराज कुमार सिंह (उम्र 19 वर्ष), पिता रविंद्र कुमार सिंह, निवासी स्टेशन रोड, बर्मा माइंस, जमशेदपुर (वर्तमान पता: राम मंदिर लाइन K2-18), गिरफ्तारी के दौरान, रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। दोनों अभियुक्तों से एक मोटोरोला एंड्राइड मोबाइल और एक एप्पल मोबाइल बरामद किया गया।

इस सफल कार्रवाई से कांड का उद्भेदन हुआ और रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version