क्राइम

19 वर्षीय युवती के साथ चलती बस में हुआ रेप। गाड़ी चलती रही और उसका रेप होता रहा।

Published

on

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र 1

Crime Dairy : राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ चलती बस में ड्राइवर ने उन्नीस वर्षीय युवती के साथ रेप किया। जानकारी के अनुसार बस कंडक्टर चला रहा था। इस दौरान बस ड्राइवर ने केबिन में बैठी युवती के साथ रेप किया। हालाँकि इस घटना के दौरान बस में सवारी भी बैठी थी। 

पुलिस के अनुसार चलती बस में ड्राइवर ने एक युवती के साथ रेप किया। कंडक्टर बस चलाता रहा और ड्राइवर स्पीकर की तेज आवाज के बीच युवती के साथ रेप करता रहा। आरोपी कंडक्टर आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीँ मेन आरोपी ड्राइवर ललित कुमार घटना के बाद से फरार है। दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं। वहीँ पीड़िता यूपी के कानपुर की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार यह मामला 9 दिसंबर की शाम का है। 19 वर्षीय युवती ने मामले की शिकायत जयपुर के कानोता पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। 

प्रतीकात्मक चित्र 2

पीड़िता ने रेप कांड की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया की 9 दिसंबर को शाम सात बजे वह कानपुर से जयपुर आने के लिए एक प्राइवेट बस में बैठी थी। बस रवाना होने के करीब आधा घंटे बाद ड्राइवर ने युवती से कहा कि आपकी सीट के पास शराबी युवक बैठे हैं। आप मेरे पास केबिन में बैठ जाओ। इस पर युवती केबिन में बनी स्लीपर सीट पर बैठ गई। रात करीब दो बजे ड्राइवर उसके पास आया और सो गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान कंडक्टर बस चालाता रहा। कंडक्टर ने बस में लगे स्पीकर की आवाज तेज कर दी और केबिन का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद चालक ने उसके साथ रेप किया। 

पीड़िता ने बताया कि गाड़ी चलती रही और उसका रेप होता रहा। स्पीकर की आवाज तेज होंने की वजह से सवारियों नहीं दिया। जब वह जोर से चिल्लाई तो सवारियों ने केबिन का दरवाजा पिटा और खुलवाया। केबिन में अर्धनग्न लड़की को देख सवारियों ने मामले को समझा और पीड़िता को चालक के कब्जे से छुड़या साथ ही क्रोधित सवारियों ने ड्राइवर की पिटाई भी कर दी। हालाँकि इस कांड का मुख्य आरोपी ड्राइवर फरार है जबकि कंडक्टर पुलिस की गिरफ्त में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version