झारखंड

VoteKaregaJamshedpur: जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घाटशिला में झारखंड-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती अंतर्राज्यीय चेकनाका केशरपुर का किया निरीक्षण

Published

on

VoteKaregaJamshedpur | वोटकरेगाजमशेदपुर | #VoteKaregaJamshedpur

जमशेदपुर:  जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घाटशिला में झारखंड-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती अंतर्राज्यीय चेकनाका केशरपुर का किया निरीक्षण स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर घाटशिला के केशरपुर में स्थापित अंतर्राज्जीय चेकनाका का जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

VoteKaregaJamshedpur

VoteKaregaJamshedpur

यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स जमशेदपुर में नए कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला

शराब, पैसा, ड्रग्स या उपहार के अवैध परिवहन पर सख्ती के दिए निर्देश

लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले में अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाका सक्रिय हैं। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया बाधित किया जा सके इसके मद्देनजर 24X7 चेकनाका सक्रिय हैं तथा उड़नदस्ता एवं स्थाई चेकनाका के माध्यम से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे – बड़े वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Election 2024: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ, कहा- 25 मई को प्रत्येक मतदाता बूथ पर पहुंचें और मतदान करें

निरीक्षण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा चेकनाका में पंजी संधारण की जांच की गई।

एसडीओ एवं प्रखंड के अधिकारियों को भी चेकनाकाओं के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया गया। दो-पहिया, चार पहिया एवं मालवाहक व वीआईपी वाहनों की भी सघनता से जांच करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त, रूरल एसपी, पीडी आईटीडीए, डीटीओ, एसडीएम घाटशिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ घाटशिला व सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

# फर्क पड़ता है, आपके एक Vote से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version