जमशेदपुर | झारखण्ड
पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर, गोपाल मैदान में सावन के पावन अवसर पर दिनांक 21 अगस्त 2023 को जमशेदपुर मिथिला समाज की ओर से 11 लाख शिवलिंग का निर्माण करते हुए इनके पूजन का आयोजन किया जायेगा। जिसे लेकर समाज की ओर से एक बैठक की गयी तत्पश्चात प्रचार रथ को रवाना किया गया।
बता दें की इस कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर मिथिला समाज के संयोजक लक्ष्मण झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन के तीसरी सोमवारी 21 अगस्त को गोपाल मैदान में 11 लाख शिवलिंग पूजन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम देश के मिथिलांचल को छोड़, पूरे भारत में पहली बार इतनी भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसे लेकर समाज की ओर से एक-एक मोहल्ला में पांच सदस्यों की टोली बनाकर 5000 शिवलिंग बनाने का संकल्प दिया गया है।
इस कार्यक्रम में पूरे कोल्हान के सनातनी एवं विभिन्न संस्था के लोग शामिल होंगे। इस पूजन को संपन्न करने के लिए धनबाद और जमशेदपुर के 21 पुरोहित और जजमान के द्वारा इसे संपन्न कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज दिन शनिवार को पूर्व विधायक कुणाल सारंगी द्वारा प्रचार रथ को रवाना किया गया। यह रथ पूरे कोल्हान में घूम – घूम कर लोगों को इस पूजन कार्यक्रम में शामिल होने एवं इसे सफल बनाने का प्रचार – प्रसार करेगा।