दोस्तों आज हम बताने जा रहें हैं अमेरिका के मियामी में रहने वाले एक आर्ट कलेक्टर की जिनका निक नेम पाब्लो है, जिन्होंने 10 सेकेंड के वीडियो को 6.6 मिलियन डॉलर्स यानी 48.42 करोड़ रुपए में बेच दिया। यह वीडियो उन्होंने वर्ष 2020 के अक्टूबर में डिजिटल आर्टिस्ट बीपल (Beeple) से 67 हजार डॉलर्स (49.13 लाख रुपए) में खरीदे थे।
आप को बता दें कि इस वीडियो को बनाने वाले डिजिटल आर्टिस्ट बीपल (Beeple) का रियल नाम माइक विंकेलमैन है। ब्लॉकचेन नामक संस्था ने प्रमाणित किया है कि यह वीडियो माइक ने ही बनाया है।
ब्लॉकचेन क्या है?
ब्लॉकचेन एक ऐसा माध्यम है जिसमें बनाया गया वीडियो का ऑनलाइन डुप्लीकेशन नहीं हो सकता है। यह नॉन-फंजिबल टोकेन (NFT) डिजिटल प्लेटफार्म पर कार्य करता है। इसे बनाने के लिए पैसे खर्च करने होते हैं। क्योंकि बनाया गया वीडियो इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रहेगा और यदि यह वीडियो किसी को पसंद आ जाता है तो वह इसके लिए करोड़ों रुपए भी देता हैं। नॉन-फंजिबल टोकेन (NFT) में डिजिटल आर्टवर्क, स्पोर्ट्स कार्ड्स, वर्चुअल एनवयरॉनमेंट, आर्टिस्टिक वीडियो आदि को शेयर किया जाता है।
आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या दिखाया गया है जिसकी कीमत इतनी है?
बता दें के इस आर्टिस्टिक वीडियों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिखाया गया है जी नीचे गिरे पड़े हैं और उनके पूरे शरीर पर ढेर सारे टैटू बने हुए है। कुछ स्लोगन भी दर्शायें गए हैं। एक ओर ऊपर में ट्विटर की चिड़िया बैठी है।
NFT के लिए मार्केटप्लेस ओपनसी के सह-संस्थापक एलेक्स अताल्लाह ने कहा कि यदि आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 8 से 10 घंटे बिताते हो तो आप डिजिटल दुनिया में आर्ट बना रहे होते हैं जो एक सेंस बनाता है। उन्होंने आगे कहा कि NFT में निवेश करने वालों को यह ध्यान रखना चाहिए कि कभी न कभी इसकी कीमतों का बुलबुला फूटेगा।
ओपनसी के अनुसार यहां वर्ष 2021 के फरवरी महीने में 86.3 मिलियन डॉलर्स (633 करोड़ रुपए) से अधिक की बिक्री देखी है। जो कि पिछले साल की अपेक्षा बहुत अधिक है।
डिजिटल दुनियाँ में आर्ट बेचने और खरीदने के बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। NFT एक नया प्लेटफार्म है जहां आर्ट से संबंधित विषयों पर लोग अपनी जरूरतें पूरी कर सकतें हैं।
पढ़ें यह खास खबर –
होंगगैंग मिनी कार कीमत 3 लाख रुपये ।
पापुआ आईलैंड और स्पेसएक्स ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया है अहम फैसला अतिक्रमण कर सड़क के किनारे बनाए गए सभी धार्मिक स्थलों को हटाने दिया कड़ा आदेश।
होंडा बाइक में लगे है ड्रोन ।
मांफी दिल से दो दिखावे के लिए नहीं।