जमशेदपुर । झारखंड
धोखे से 10 लाख रुपये का गबन कर फरार होनेवाले लोगों पर झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें एक अपराधी पुलिस द्वारा रांची के सुखदेव नगर, थाना एरिया से गिरफ्तार किया गया है। कानूनी कार्यवाही करने के बाद इसे जेल भेजा गया है। इसे पकड़ने में मुख्य रूप से SI ओम प्रकाश रॉय और अधिवक्ता नलिता कुमार शामिल थे।
बता दें कि सीतारामडेरा थाना काण्ड सं0- 11/2021, दिनांक 21 जनवरी 2021 को मातृ भवन, न्यु बाराद्वारी, साकची की रहने वाली विभा घोष, पति- स्व० समर कांति घोष ने रंजीत कुमार, पिता – रण जीवन प्रसाद और पिंकी मुण्डा, पति-रंजीत सरकार और रखी सरकार के खिलाफ उधार न चुकाने, धोखा और गबन के मामले में शिकायत दर्ज कराया।
बता दें कि रंजीत कुमार और पिंकी मुंडा इरगो रोड, कुम्हारपाड़ा, टोली, चुना भट्ठा, सुखदेव नगर, रॉची के रहने वाले हैं जबकि राखी सरकार, पिता – रतन सरकार, नियर हिरो होण्डा, 31, इंड्रिस्टल एरिया, कोकर, सदर, राँची के रहने वाली हैं। जिनके विरूद्ध दस लाख रूपया उधार लेकर समय सिमा के अन्दर वापस नही करने तथा गबन करने का आरोप लागाया गया है।