झारखंड

ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट ने शिक्षकों को एपीआर नायर अवार्ड से किया सम्मानित

Published

on

जमशेदपुर, 9 सितंबर 2024: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिष्ठित शिक्षाविद एपीआर नायर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा आजाद मैरेज हॉल, पुरुलिया रोड में एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के जाने-माने शिक्षाविदों को एपीआर नायर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मी आर और विशिष्ट अतिथियों में सीतारामडेरा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, केरला पब्लिक स्कूल मानगो की प्राचार्या रूपा घोष, और समाजसेवी सैयद मंजर अमीन शामिल थे। अतिथियों का स्वागत ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया। कार्यक्रम का संचालन करीम सीटी कॉलेज के प्रोफेसर अनवर साहब ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मतीनुल हक ने किया।

यह भी पढ़ें : निर्दलीय पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी कंचन सिंह का एमजीएम अस्पताल निरीक्षण

इस समारोह में सम्मानित किए गए शिक्षकों में डॉक्टर निधि श्रीवास्तव (प्राचार्या, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल), शहनाज सुल्ताना (शिक्षिका, कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल), और प्रोफेसर अहमद बद्र (करीम सीटी कॉलेज) शामिल हैं। उन्हें मेमेंटो और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित समाजसेवी, बुद्धिजीवी और गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, जिनमें भास्कर कुमार, खेल प्रशिक्षक श्याम शर्मा, रजी नौशाद, सैयद तारिक, शबीना प्रवीण, हेड मास्टर गुलरेज अय्युब, आरपी यादव, रिजवान औरंगाबादी, शमसाद बेगम, ताहिर हुसैन, मोहम्मद मोईन अंसारी, सेराज, इकबाल, आयशा खान, मोहम्मद आयाज, मतीन तारी, सैयद आलम, मोहम्मद कैस, और ईरशाद खान प्रमुख थे।

कार्यक्रम ने शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करते हुए समाज में शिक्षा के महत्व को और अधिक प्रबल करने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version