झारखंड

ह्यूमन वेलफेयर ने डीसी से मिल कर सबर परिवारों की सहायता के लिए बढ़ाया हाथ

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर: ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने आज दिनांक 16/2/24 को अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी के नेतृत्व में सचिव मुख्तार आलम, शाहिद परवेज, अफताब आलम एवं सैयद अंशुब अयूब ने मिल कर पूर्वी सिंहभूम के नए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से उनके कार्यालय में मुलाकात की।


टीम ने उपायुक्त को पुष्प भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट समाज के बहुत ही गरीब एवं सबर परिवारों के बीच जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मिल कर पिछले कई वर्षों से राहत एवं मदद करती चली आ रही है।


उन्होंने कहा कि यदि उपायुक्त जरूरी समझें तो ह्यूमन वेलफेयर की पूरी टीम ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर खड़ी है।


सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान:


ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की टीम यंग इंडिया, हम बिल्डिंग भारत के साथ मिल कर 17 फरवरी को आजादनगर थाना से ओल्ड पुरुलिया रोड तक पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाएगी।


इस अभियान में आजादनगर थाना क्षेत्र के मदर होम स्कूल, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल, मदरसा जेयैया दारुल कीरत, एमओ एकेडमी हाई स्कूल, मदरसा दारूल कीरत के बच्चों के साथ एक रैली निकाली जाएगी, जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।


उपस्थित पदाधिकारी:



  • मतिनुल हक अंसारी, अध्यक्ष

  • मुख्तार आलम, सचिव

  • शाहिद परवेज

  • अफताब आलम

  • सैयद अंशुब अयूब


यह मुलाकात सामाजिक कार्यों के प्रति ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version