झारखंड

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नीट क्वालीफाइड छात्रों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

Published

on

जमशेदपुर: आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नीट यूजी में क्वालीफाई करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए आजादनगर थाना क्षेत्र में स्थित महल इन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल और विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज पलामू के डॉक्टर मतीन अहमद खान थे, जिन्होंने छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन दिया।

उपायुक्त अनन्य मित्तल का स्वागत ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी और सचिव मुख्तार आलम खान ने बुके और शाल देकर किया। इसके अलावा, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने पूर्वी सिंहभूम में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने नीट यूजी की टॉपर कहकशा परवीन और यूपीएससी में ऑल इंडिया 17वीं रैंक लाने पर स्वाति शर्मा को सम्मानित किया। उन्होंने नीट यूजी क्वालीफाई करने वाले आदित्य, अमित, अमित पाठक, अनिका, भाविका, गाजिया, हाईका, इफ़्फ़त, ज़क्का, केशव, मानव, मोहम्मद अमीर, नबीहा, निशांत, रिम्शा, ऋषभ गुप्ता, श्रेयषी और सैयद नबील को भी बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: आयुष्मान आरोग्य मंदिर रुहिडीह, पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों में हासिल की सफलता

कार्यक्रम में मुख्य रूप से करीम सिटी कॉलेज के सेक्रेट्री डॉक्टर मोहम्मद जकरिया, प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. निधि श्रीवास्तव, अहसेन इंटरनेशनल स्कूल की अर्चना दिवेदी, समाजसेवी सैयद मंजर आमीन, जमाते ओलेमा हिंद के सचिव हाफिज अनवर आलम, एमओ एकेडमी के प्रिंसिपल समी अहमद खान, एडम होम के डायरेक्टर प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, गोविंद विद्यालय की रजिया नौशाद, मोहम्मद कैस रिजवान अहमद, औरंगाबाद मुमताज शारीक, गुरुद्वारा कमिटी के सरदार गुरुचरण सिंह, अपूर्वा पाल, मोहम्मद कासिम और संजय शर्मा उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मतीनुल हक अंसारी, सैयद आसिफ अख्तर, मुख्तार आलम खान, एहतेशामुर रहमान, आसिफ महमूद, ताहिर हुसैन, मोइनुद्दीन अंसारी, नादिर खान और अफताब आलम का बड़ा योगदान था। इस कार्यक्रम का संचालन करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर जकी अख्तर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version