झारखंड

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नीट यूजी में क्वालिफाइड छात्रों को उपायुक्त विजया जाधव ने किया सम्मानित।

Published

on

जमशेदपुर, झारखंड।

आज दिनांक 11 जुलाई 2023 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नीट यूजी क्वालिफाई करने वाले छात्रों को मानगो, चेपापुल स्थित महलइन होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त विजया जाधव, विशिष्ट अतिथि सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर परवेज आलम, ब्रह्मानंद हॉस्पिटल तामुलिया और डॉक्टर मोहम्मद रियाज़ करीम सिटी कॉलेज उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत अहसेई इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ाकर कर किया। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से उपायुक्त विजया जाधव को पूर्वी सिंहभूम में इनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी ने बताया कि उपायुक्त महोदया ने बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर कार्य किया है। वहीं सबर परिवार के बच्चों को गोद लेकर स्कूली शिक्षा हेतु विद्यालय में उनका एडमिशन करवाया है। साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए गांव-गांव जाकर मेडिकल कैंप का आयोजन करना, युवाओं को खेल के प्रति रुचि को बढ़ाना, आदि सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर संस्था को सहयोग दिया है। 

इस अवसर पर उपायुक्त महोदया ने सबसे पहले उपस्थित अभिभावकों, माता-पिता और परीक्षा में उतीर्ण सभी छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से आगे निकल रही है। आज से पहले महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखा जाता था। गांव समाज के लोग एक लड़की का पढ़ना-लिखना गलत मानते थे। ऐसी धारणा हरेक समाज में बनी और महिलाओं का उत्पीड़न भी होने लगा। ऐसे में समाज सुधारकों ने एक नई समाज की नींव रखी जिसमें महिलाओं को उनका हक मिला। उन्होंने समाज सुधारक राजा राम मोहन का नाम लेते हुए सावित्री बाई फुले और आनंदीबाई जोशी का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को हमें हमेशा याद रखना चाहिए जिनके बदौलत आज भारत की बेटियां घर से निकल कर समाज और देश में पुरुषों के बराबर काम करते हुए देश का नाम रौशन कर रही हैं। 

इस मौके पर डॉक्टर परवेज आलम ने नीट क्वालीफाई बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उन्हें बताया की मेडिकल प्रोफेशन में सामाजिक भावना से अपनी पहचान बनाए। 

उपायुक्त महोदया के द्वारा नीट यूजी के छात्र छात्राओं में सुमेधा सिन्हा, हैका अशरफ,आमना तबस्सुम, शाजिया तसनीम,अपूर्व मोहताशीम अशरफ, अमन अहमद, शहजेब आलम, अब्दुल मोइज आलम, युविका गुप्ता को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मतिनुल हक अंसारी, सैयद आसिफ अख्तर, आसिफ महमूद, ताहिर हुसैन, मोइनुद्दीन अंसारी, अफताब आलम, सामू खान का बड़ा योगदान था। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अहमद बद्र ने किया।

कार्यक्रम का वीडियो देखें – 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version