सोशल न्यूज़
ह्यूमन रिलीफ सोसायटी और आजादनगर थाना प्रभारी ने क्षेत्र के छात्र छात्राओं को एमबीबीएस में सफ़ल होने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं।
Jamshedpur : शनिवार 12 फरवरी, 2022
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2021 में कामयाब होकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पलामू में दाखिला हो जाने की खुशी में ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आजादनगर थाना प्रभारी श्री नरेश प्रसाद सिन्हा और विशिष्ठ अतिथि के रूप में आजादनगर थाना के एसआई नफीस अख्तर, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर जहांजेब खान, आर्थो विभाग के डॉक्टर संदीप टुडू और पीडिया विभाग के डॉक्टर नफीस अनवर उपस्थित हुए और सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ आगे की पढ़ाई को अच्छे से पूरा कर स्वास्थ सेवा में सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सफल होने वाले छात्रों में हरीश रसीद, इफ्फत अफशान और सादमन फिरदौस को अतिथियों द्वारा सफल छात्रों को गुलदस्ता भेंट की और मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी।
ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर, मुख्तार आलम खान, सचिव मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, अयूब अली, समाजसेवी एहतेशामुर रहमान, मोहम्मद हादी, एडवोकेट हमीद राजा खान, पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर और मास्टर खुर्शीद खान ने ह्यूमन रिलीफ सोसायटी द्वारा बच्चों के माता – पिता को भी ढेर सारी बधाई दी।