TNF News

ह्यूमन रिलीफ ने रमजान के अवसर पर एमजीएम में बाटा खाना एवं अफ्तार

Published

on

Jamshedpur : शनिवार 09 अप्रैल, 2022

प्रत्येक शनिवार की तरह आज भी सामाजिक कार्यो में अग्रणी सामाजिक संस्था ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा एमजीएम अस्पताल में रमजान के अवसर पर समाजसेवी इलियास खान के द्वारा लगभग 400 मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच भोजन का वितरण किया गया।

बता दें कि ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा तैयार किए गए भोजन में वेज, शीरमाल, अचार, खजूर, फल और मिनरल वाटर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मुख्तार आलम खान, मोहम्मद अयूब अली, शाहिद परवेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर, समाज सेवी अज़ीज़ हसनैन, घस्सू खानसामा, मोइनुद्दीन अंसारी, आफताब आलम, बीरू, अनिल मंडल मौजूद थे।
THE NEWS FRAME
इस मौके पर इलियास खान ने कहा – इसमें शामिल होकर मैं अपने आप को बहुत गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ। संस्था के नेक कार्यों की जितनी भी प्रसंशा की जाए कम है। आगे भी इस तरह के कार्य में अपना पूरा समय दूंगा। जरूरतमंदो को भोजन करवाना सबसे बड़ा पुण्य है। और ऐसे कामों से बहुत खुशी मिलती है।
उन्होंने इस कार्य एवं सेवा भावना के लिए ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी और सदस्यों को बहुत शुभकामनाएं दी।

नीचे पढ़ें सरकारी वेबसाइट से मिलता जुलता वेबसाइट बनाकर कैसे किया फर्जीवाड़ा, रहे  सतर्क-

MSME रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा। ₹1999 की अवैध वसूली। हो जाये सावधान! सरकारी वेबसाइटों का हो रहा दुरूपयोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version